15 डाक्टरों टीम ने किया 15 सौ लोगों का इलाज

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भाई महौिंह दीवान हाल में चेकअप कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 03:43 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 03:43 PM (IST)
15 डाक्टरों टीम ने किया 15 सौ लोगों का इलाज
15 डाक्टरों टीम ने किया 15 सौ लोगों का इलाज

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भाई महासिंह दीवान हाल में बुधवार को श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें श्री अमृतसर साहिब के गुरु रामदास चेरिटेबल अस्पताल के माहिर डाक्टरों की 15 टीमों ने 15 सौ मरीजों का चेकअप किया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गई। कैंप का उद्घाटन क्षेत्र के शिअद विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी की पत्नी खुशप्रीत कौर बरकंदी ने किया। खुशप्रीत कौर ने कहा कि जिन मरीजों का इलाज अस्पताल में संभव है, उनका इलाज अमृतसर के गुरु रामदास अस्पताल में किया जाएगा। जहां अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा, वहीं उन्हें आने-जाने की भी मुफ्त सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी ने भी कैंप का जायजा लिया और आए हुए माहिर डाक्टरों का आभार व्यक्त किया।

डा. जैसमीन, डा. अमुलिक, डा. कमलप्रीत, डा. जिवतेश, डा. कपिश, डा. रविदर सिंह, डा. हरविदर सिंह राणा, डा. सुमित सिगला, डा. हैरियट, डा. अर्शप्रीत सिंह, डा. कमलदीप सिंह, डा. अर्शदीप सिंह, डा. सिमरन कक्कड़, डा. मनीश छाबड़ा, डा. मनप्रीत कौर आदि ने मरीजों का चेकअप किया।

इस मौके पर खुशमेहर कौर बरकंदी, बाबा दलीप सिंह, परमजीत कौर, हरपाल सिंह बेदी, जत्थेदार हीरा सिंह चड़ेवान, अमनदीप महाशा, जगतार सिंह पप्पी, मैनेजर रेशम सिंह, बिदर गोनियाना, कुलविदर सिंह शौंकी, हरविर सिंह, रुपिदर कौर बत्रा, काकू सीरवाली, परमिदर पाशा, टीनू सोढ़ी, संजीव धूड़िया, हरप्रीत सिंह गोला, रणदीप सिंह बधाई, पवन शर्मा, छिदर कौर धालीवाल आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी