13 शिक्षार्थी ले रहे सिलाई-कटाई की ट्रेनिंग

गांधी नगर स्थित गुरुद्वारा सांझीवाल साहिब में लार्ड बुद्धा चेरिटेबल सेटर में सिलाई-कढ़ाई सेटर चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:13 PM (IST)
13 शिक्षार्थी ले रहे सिलाई-कटाई की ट्रेनिंग
13 शिक्षार्थी ले रहे सिलाई-कटाई की ट्रेनिंग

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गांधी नगर स्थित गुरुद्वारा सांझीवाल साहिब में लार्ड बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त कटाई सिलाई सेंटर का ढोसीवाल ने निरीक्षण किया। शिक्षार्थियों द्वारा प्राप्त की जा रही कटाई सिलाई ट्रेनिग का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि एलबीसीटी द्वारा चलाए जा रहे इस 58वें मुफ्त कटाई सिलाई सेंटर में 13 शिक्षार्थियों को कटाई सिलाई टीचर नवनीत कौर द्वारा सिखलाई दी जा रही है।

चेयरमैन ढोसीवाल ने सिलाई टीचर द्वारा अच्छे ढंग से दी जा रही ट्रेनिग पर संतुष्टि व्यक्त की। सेंटर के शिक्षार्थियों ने मौके पर कुछ कपड़ों की सिलाई कर के भी चेयरमैन को दिखाई। ढोसीवाल ने कहा कि कटाई सिलाई सेंटर में सेशन खत्म होने के उपरांत सफल शिक्षार्थियों को ट्रस्ट द्वारा प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। सेंटर में लड्डू भी बांटे गए।

इस समय अमनदीप कौर, कशिश नूर, आरती, प्रियंका रानी, बबीता रानी, काजल, प्रिया, नीरू कौर और हरदीप कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी