मास्क न पहने पर आठ दिन में 1276 लोगों के चालान

लोगों को कोरोना से सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:11 PM (IST)
मास्क न पहने पर आठ दिन में 1276 लोगों के चालान
मास्क न पहने पर आठ दिन में 1276 लोगों के चालान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

लोगों को कोरोना से सावधानी रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत सब्जी मंडी, बस स्टैंड शहर के अलग-अलग चौकों में जाकर लोगों को शारीरिक दूरी रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एसपी कुलवंत राए ने बताया कि वीरवार को थाना बरीवाला के एसआइ रमन कुमार सहित पुलिस ने नाकों पर लोगों को मास्क बांट कर कोरोना के खिलाफ जागरूक किया। चेकिग के दौरान अलग-अलग कंपनियों की चार बसों जिनमें 50 फीसद से ज्यादा सवारियां बैठी थी, उनके चालान किए गए। आठ कारें जिनमें अधिक संख्या में व्यक्ति उपस्थित थे, उनके चालान किए गए। पब्लिक जगहों पर थूकने पर 18 लोगों चालान कर 40500 रुपये जुर्माना किया गया। एसपी ने बताया कि बीते आठ दिनों में 252 लोगों का मास्क न पहनने पर चालान किए गए तथा पब्लिक जगहों पर थूकने पर 1008 व्यक्तियों के चालान किए गए। फिजिकल डिस्टेंसिंग के 16 चालान किए गए तथा जिन सभी का कुल 7 लाख 88 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। ------------------- सड़कों पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के करवाए टेस्ट

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सेहत विभाग की तरफ से मुक्तिसर वेलफेयर क्लब तथा क्लीन एंड ग्रीन सेवा सोसायटी के सहयोग से अबोहर रोड पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए। जसप्रीत सिंह छाबड़ा तथा तरसेम गोयल ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी दिनों दिन बढ़ रही है लोग लापरवाह होकर घूम रहे है तथा दूसरों को भी बीमारियां बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए तैयारहै। उन्होंने लोगों को अपील की कि वायरस से बचने के लिए हरेक व्यक्ति को मास्क का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी