सेहत विभाग को सौ पीपीई किटें भेंट की

बीकेटी टायर कंपनी की तरफ से किसान टायर तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब के सहयोग से सिविल अस्पताल को पीपीई किटें दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:23 PM (IST)
सेहत विभाग को सौ पीपीई किटें भेंट की
सेहत विभाग को सौ पीपीई किटें भेंट की

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

बीकेटी टायर कंपनी की तरफ से किसान टायर तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब के सहयोग से सेहत विभाग मुक्तसर को एक सौ पीपीई किटें दी गई। यह किटें सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला को डा. नरेश परुथी, सुरिदर सिंह मेहंदीरत्ता तथा जसप्रीत सिंह छाबड़ा की तरफ से भेंट की गई। डा. नरेश परुथी तथा जसप्रीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि हमारी संस्था ने किसान टायर को अपील करने तथा उनके मुखी सुरिदर सिंह की तरफ से सेहत विभाग को सौ किटें दी गई।

किसान टायर के सुरिदर सिंह ने कहा कि बीकेटी कंपनी कोरोना दौरान लोगों की तथा प्रशासन की मदद के लिए हमेशा ही आगे रही है तथा आगे भी इसी तरह से सेवा करती रहेगी। सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने कहा कि सबका धन्यवाद किया।

इस मौके पर सतबीर सिंह, डा. विजय बजाज, एडवोकेट अशीष बांसल, महासचिव रोहित कुमार, जिला मास मीडिया अधिकारी सुखमंदर सिंह, विनोद खुराना आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी