मनरेगा मजदूर महिला की रेल हादसे में मौत, परिवार ने मांगा मुआवजा

गांव भागसर की रहने वाली मनरेगा मजदूर अंग्रेज कौर की रेल हादसे में मौत होने का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 05:09 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 05:58 PM (IST)
मनरेगा मजदूर महिला की रेल हादसे में मौत, परिवार ने मांगा मुआवजा
मनरेगा मजदूर महिला की रेल हादसे में मौत, परिवार ने मांगा मुआवजा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : गांव भागसर की रहने वाली मनरेगा मजदूर अंग्रेज कौर की रेल हादसे में मौत हो जाने के बाद परिवार की तरफ से मुआवजे को लेकर जिला परिषद दफ्तर के समक्ष धरना लगाया गया। मृतका के बेटे शैंबर सिंह ने बताया कि मांग पूरी न होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को जब अंग्रेज कर मनरेगा का काम खत्म करके घर वापस आ रही थी तो चंद्रभान ड्रेन के रेलवे पुल पर रेलगाड़ी की टक्कर के साथ उसकी मौत हो गई। इस दौरान पंजाब खेत मजदूर यूनियन ने एडीसी के दफ्तर के आगे धरना देते हुए कहा कि पहले तो प्रशासन की तरफ से मनरेगा मजदूरों को काम के दौरान सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती और उसके बाद यदि कोई हादसा घटता है तो उसकी भरपाई करने के लिए भी पीड़ित परिवार को अपमानित होना पड़ता है। यूनियन के नेता तरसेम सिंह खुंडेहलाल, काका सिंह, काला सिंह, किसान यूनियन के नेता हरमेल सिंह व सुखराज सिंह ने कहा कि मनरेगा नियमों के अंतर्गत किसी मजदूर का हादसे में शारीरिक तौर पर बेकार हो जाए या फिर मौत होने पर प्रशासन ने उसके मुआवजे का तुरंत भुगतान करने का प्रबंध किया है। उन्होंने बताया कि एडीसी राजदीप कौर के साथ संपर्क करने पर उनको कोई तस्सली बख्श कार्रवाई नहीं की, जिस करके उन्होंने दफ्तर के आगे धरना दिया है। इस दौरान एडीसी अरुण कुमार ने कहा कि मनरेगा नियमों के अंतर्गत बनता मुआवजा देने के लिए केस तैयार करके जल्दी ही सरकार को भेज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी