सानिया गर्ग ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किया

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए प्लस टू के परिणाम में विद्याथि4यों ने बेहतर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:02 PM (IST)
सानिया गर्ग ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किया
सानिया गर्ग ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किया

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)

सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए प्लस टू के परिणाम में जगन्नाथ जैन डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत सफलता हासिल की है। प्रिसिपल गुरदास सिंह मान ने बताया कि कॉर्मेस ग्रुप में सानिया गर्ग ने 99.2 फीसद के साथ पहला, रिदम ने 98.4 फीसद के साथ दूसरा, कशिश नरूला, निकिता व तनवी सिगला ने 97.2 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

आर्टस ग्रुप में राजवीर कौर ने 95.6 फीसदी अंक लेकर स्कूल में पहला, भूपिदर कौर ने दूसरा व इशिका ने तीसरा, जबकि साइंस ग्रुप में हरमन सिंह ने पहला, जिवतेश्वर सिंह ने दूसरा व हरशित गर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल मान ने कहा कि शिक्षकों की सख्त मेहनत का परिणाम है।

इस मौके पर चेयरमैन रघुबीर सिंह प्रधान, वाइस चेयरमैन अरविदर घई, डा. नीलम कामरा, मैनेजर सतवंत कौर भुल्लर आदि ने स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी