लाकडाउन के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना केसों के चलते मिनी लाकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:32 PM (IST)
लाकडाउन के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
लाकडाउन के दौरान सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : कोरोना केसों के चलते मिनी लाकडाउन लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिसके चलते शनिवार तथा रविवार को बाजारी पूरी तरह से बंद रखे गए। जिसके चलते शहर में सभी दुकानें बंद रही और सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुली रही। जिसमें डेयरी, मेडिकल स्टोर, पानी के आरओ तथा अन्य जरूरी दुकानें ही खुली रही। जिसके तहत शहर की सड़कें पूरे दिन सूनी रही। हालांकि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही रही। लेकिन दुकानें बंद होने के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके रहे, जिसके चलते बाजार में रौनक गायब रही। शनिवार को कोरोना के 17 मरीजों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ सख्ती बढ़ा दी गई है। जिसके चलते सड़कों पर घूमने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहनने की हिदायतें जारी की गई। सुबह नौ से तीन बजे तक खुलेंगी दुकानें

दुकानों की तरफ से दुकानें खोलने को लेकर हुई प्रशासन व दुकानदारों की बैठक दौरान डीसी एमके अरविंदों ने सभी दुकानदारों को सुबह नौ से लेकर तीन बजे तक दुकानें खोलने के निर्देश जारी किए गए है। इस दौरान डीसी ने दुकानदारों को कहा है कि वह कोरोना की जो भी गाइड लाइंस है, उनको पूरा करेंगे तथा अपनी दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं होने देंगे। इसके अलावा वह मास्क व आपसी दूरी का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर वह बाजार में भीड़ एकत्रित करेंगे तो वह हिदायतों को और भी सख्त कर देंगे और दोबारा फिर से दुकानें खोलने की अनुमति नहीं देंगे।

chat bot
आपका साथी