मनरेगा मुलाजिमों का गांवों के विकास में अहम योगदान : सरपंच

पंचायत विभाग में बीते लंबे समय से ठेका आधारित कार्य कर रहे मनरेगा मुलाजिमों का गांवों के विकास में अहम योगदान है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:05 PM (IST)
मनरेगा मुलाजिमों का गांवों के विकास में अहम योगदान : सरपंच
मनरेगा मुलाजिमों का गांवों के विकास में अहम योगदान : सरपंच

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : पंचायत विभाग में बीते लंबे समय से ठेका आधारित कार्य कर रहे मनरेगा मुलाजिमों का गांवों के विकास में अहम योगदान है। इनकी सेवाएं रेगुलर करना जरूरी भी है तथा समय की मांग भी। इन शब्दों का प्रगटावा सरपंच दलजीत सिंह गांव चक गिलजेवाला ने किया। उन्होंने कहा कि बीते करीब साढ़े चार साल में पंजाब का खास करके हलका गिद्दड़बाहा का रिकार्ड विकास हुआ है, जिस के लिए मनरेगा मुलाजिम भी बधाई के पात्र है। उन्होंने विकास कार्यो को पूरा करने में अपना अहम सहयोग दिया। पंजाब सरकार को चाहिए कि वह मनरेगा मुलाजिमों के कार्यो को देखते हुए उनकी सेवाएं को रेगुलर करें। ताकि वह अपना अधिक योगदान गांवों के विकास के लिए दे सकें। अपने परिवार का पालन पोषण भी सही तरीके से कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने ज्यादातर चुनाव वादे पूरे किए है और बाकी के जल्द ही पूरा करेगी।

chat bot
आपका साथी