बच्चों ने दिया पराली न जलाने का संदेश

एडीसी राजदीप कौर की हिदायतों पर जलालाबाद रोड स्थित जीजीएस स्कूल में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:19 PM (IST)
बच्चों ने दिया पराली न जलाने का संदेश
बच्चों ने दिया पराली न जलाने का संदेश

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

एडीसी राजदीप कौर की हिदायतों पर जलालाबाद रोड स्थित जीजीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किसानों को पराली न जलाने का संदेश देने के मकसद के साथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन सुखपाल कक्कड़ ने पराली जलाने के बुरे प्रभावों बारे अवगत करवाया तथा इससे होने वाली नुकसान बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल में बच्चों के प्रदूषण संबंधी मुकाबले भी करवाए गए। उन्होंने विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि व अपने आस पास रहते किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित करें तथा इससे होने वाले नुकसान बारे बारे जानकारी दें। इस मौके स्कूल समूह स्टाफ भी मौजूद था।

पराली न जलाने के लिए करेंगे जागरूक संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

एडीसी राजदीप कौर की हिदायतों अनुसार जलालाबाद रोड स्थित लाला नत्थू राम सिघल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में पराली न जलने के लिए एक कार्यक्रम कस आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ ने भाग लिया। इस संबंध में विद्यार्थियों का पराली जलाने से होने वाले नुकसान बारे अवगत करवाया गया। दस दौरान विद्यार्थियों के विभिन्न मुकाबले भी करवाए गए। विद्यार्थियों और समूह स्टाफ ने पराली न जलाने संबंधी जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया। प्रि. पिंकी अरोड़ा ने पराली से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों ने कहा कि पराली जलाने से किसान अपने साथ दूसरों का भी नुकसान करते हैं, इसलिए उन्हें खेतों में फसलों के अवशेष नहीं जलाने चाहिए। इससे जमीन कर उर्वरा शक्ति तो खत्म होती ही है, पक्षियों की भी मौत हो जाती है।

chat bot
आपका साथी