बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुपाणा मेंवित्तीय साक्षरता जागरुकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:12 AM (IST)
बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुपाणा में प्रिसिपल परसा सिंह के नेतृत्व में भारतीय रिजर्व बैंक चंडीगढ़ की ओर से वित्तीय साक्षरता जागरुकता कैंप लगाया गया। इसमें आरबीआइ के जनरल मैनेजर अनिल कुमार यादव मुख्य मेहमान शामिल हुए।

आरजीएम पवन गोयल, मैनेजर सुनील कुमार अरोड़ा, एआरएम पवन कुमार जिदल, डीडीएम बलजीत सिंह, चीफ मैनेजर राजिदर चावला, बूड़ सिंह ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा व अन्य सहूलियतों के बारे में जानकारी देते हुए बैंक में खाते खुलवाने की बात पर जोर दिया।

इस मौके वर्मी कंपोस्ट सेंटर, वित्तीय साक्षरता केंद्र, बाबा फरीद सेल्फ हेल्फ व गुरु कृपा बाबा फरीद सेल्फ हेल्प की ओर से लोगों की जानकारी के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। कैंप दौरान बैंक अधिकारियों की ओर से स्कूल में अच्छी पोजिशनें हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके साजनदीप खोसा, काबल सिंह संधू, पम्मा संधू, हरनेक सिंह हुंदल, सरपंच उजागर सिंह, डॉ. जगदीप सिंह ढिल्लों, बोहड़ सिंह लाहौरिया, गुरदीप सिंह संधू, डॉ. जगन नाथ ग्रोवर, बरनेक सिंह, गुरजीत सिंह, कंवरपाल सिंह खोसा, काला खोसा, जगजीत सिंह बराड़, सरबजीत सिंह आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी