व्यापार मंडल के फरमान से दुकानदार परेशान

व्यापार मंडल द्वारा दुकानें शाम सात बजे बंद करने का फरमान से दुकानदार परेशान हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:29 PM (IST)
व्यापार मंडल के फरमान से दुकानदार परेशान
व्यापार मंडल के फरमान से दुकानदार परेशान

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

व्यापार मंडल द्वारा दुकानें शाम सात बजे बंद करने का फरमान से दुकानदारों में रोष पाया जा रहा है। इस संबंधी दुकानदारों द्वारा एक मांग पत्र डीसी अराविद कुमार को सौंपा गया। इसमें दुकानें शाम आठ बजे तक खुली रखने संबंधी पुलिस को आदेश जारी करने की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा जारी एक आडियो में सोमवार से शुक्रवार तक दुकानों का समय शाम सात बजे तथा शनिवार को शाम पांच बजे तक खोलना होगा कहा जा रहा है। जबकि पंजाब सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा दुकानों को शाम आठ बजे तक खुलने के आदेश दिए गए हैं।

बारबर यूनियन के प्रधान अमरीक सिंह, गिदर कुमार, पप्पू, इकबाल सिंह, संदीप कुमार, दलजीज सिंह, गुरदीप सिंह, निर्मल सिंह, बलजीत सिंह, बूटा सिंह, सुखचैन सिंह, गोल्डी ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने घर का खर्च बडी मुश्किल से चलाते है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल उनकी दुकानें बंद करवा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार के आदेशों अनुसार आठ बजे दुकानें बंद करने के लिए तैयार है। उनकी मांग है कि दुकानें आठ बजे तक ही खोली रखने संबंधी पुलिस को आदेश जारी किए जाए। इनसेट

शाम आठ बजे तक है दुूकाने खोलने का समय : डीसी

डीसी अराविद कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार के आदेशों अनुसार दुकानें खुलने का समय शाम आठ बजे तक ही है वह इस मामले की जांच करवाते हैं।

chat bot
आपका साथी