डेंगू, मलेरया की जांच के लिए टेक्निशियनों के साथ की बैठक

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला की अध्यक्षता में डेंगू मलेरिया तथा अन्य वैक्टर बोर्न बीमारियों के सीजन को मुख्य रखते हुए जिले के प्राइवेट मेडिकल लैबोरोटरी टेक्निशियनों की जरुरी बैठक की गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:13 PM (IST)
डेंगू, मलेरया की जांच के लिए टेक्निशियनों के साथ की बैठक
डेंगू, मलेरया की जांच के लिए टेक्निशियनों के साथ की बैठक

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला की अध्यक्षता में डेंगू, मलेरिया तथा अन्य वैक्टर बोर्न बीमारियों के सीजन को मुख्य रखते हुए जिले के प्राइवेट मेडिकल लैबोरोटरी टेक्निशियनों की जरुरी बैठक की गई। जिसमें डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. सुनील बांसल, डा. विक्रम असीजा तथा जिला एपीडमेलोजिस्ट डा. सीमा गोयल, मास मीडिया अधिकारी सुखमंदर सिंह, विनोद खुराना तथा भगवान दास ने भाग लिया। डा. रंजू सिगला ने समूह लैब टैक्निशिन को कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टीबी आदि सेहत संबंधी विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन की हुई है। नोटिफिकेशन की गाईडलाइनों मुताबिक अगर प्राइवेट मेडिकल लैब अधीन उक्त बीमारियों के टैस्ट किए जाते है तो उनकी सूचना तथा कंफर्मेशन सेहत विभाग की तरफ से करवानी जरुरी है। डा. विक्रम असीजा तथा सीमा गोयल ने बताया कि अगर लैबोरोटरी पर कोई केस पाजिटिव आता है तो केस को कंफर्म करने के लिए अलीजा टेस्ट करवाने के लिए अलीजा टेस्ट करवाने के लिए जो कि सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री किया जाता है तथा इसकी सूचना संबंधित सरकारी अस्पताल को जरुर दी जाए। सुखमंदर सिंह तथा भगवानदास ने कहा कि संदिग्ध मरीज किसी भी कार्य वाले दिन उक्त बीमारियों से संबंधी सरकारी सेहत संस्थाओं में पहुंचकर टेस्ट मुफ्त करवा सकता है। उन्होंने कहा कि डेंगू तथा मलेरिया का प्राइवेट कार्ड टैस्ट सरकार के रुलों मुताबिक मंजूरशुदा नहीं है क्योंकि इसके परिणाम की 100 फीसदी सही की गारंटीशुदा नहीं है। इसके अलावा डा. बांसल ने बायो मेडिकल के रुलों की पालना करने संबंधी तथा रक्तदान कैंप लगवाने के लिए अपील की। अगर प्राइवेट लैब टैक्निशियन की तरफ से नोटिफिकेशन की उल्लंघना की जाती है तो उसके खिलाफ सेहत विभाग की हिदायतों अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर टीडी सिगला, गुरमीत सिंह हांडा, रजनीश गर्ग, जतिदर सिंह, रमनदीप सिंह, रणवीर सिंह, मलकीत सिंह, रविदर कुमार के अलावा अर्बन तथा रुरल क्षेत्र में कार्य कर रहे लैब टैक्निशियन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी