ग्रंथी व रागी सिंहों की मदद करे सरकार

ब्रह्म ज्ञान बाबा बूढा साहिब जी ग्रंथी व रागी सेवा सोसायटी की बैठक आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:29 PM (IST)
ग्रंथी व रागी सिंहों की मदद करे सरकार
ग्रंथी व रागी सिंहों की मदद करे सरकार

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

ब्रह्म ज्ञान बाबा बूढा साहिब जी ग्रंथी व रागी सेवा सोसायटी की बैठक प्रधान हरबंस सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा बाबा विश्वकर्मा भवन नई दाना मंडी में हुई। इसमें ग्रंथी व रागियों ने कोरोना महामारी दौरान निजी तौर पर काम करते हुए ग्रंथी व रागी सिंहों को आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श किया गया।

वक्ताओं ने कहा की कोरोना महामारी के दौरान जहां हर वर्ग का कामकाज प्रभावित हुआ है वहीं रागी व ग्रंथियों का भी काम पूरी तरफ से ठप हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस अर्धिक संकट में प्राइवेट तौर पर काम कर रहे रागी, ग्रंथियों व प्रचारकों के आर्थिक स्तर को उपर उठाने लिए विशेष उपराले करने चाहिए। उनके बच्चों को शिरोमणि कमेटी के विद्यक अदारों में राखवा कोटा रखकर छूट देनी चाहिए व सेहत सहूलियतें मुफ्त देनी चाहिए। इसके अलावा कमेटी द्वारा आर्थिक तौर पर कमजोर ग्रंथी रागियों व प्रचारकों की लड़कियों की शादी लिए शगन योजना चालू की जाए। परिवार भलाई योजना लिए बीमा पालसी आदि लागू करनी चाहिए।

इस मौके पर भाई गुरसंगत सिंह, टहल सिंह, जगसीर सिंह, वस्सन सिंह, अजीत सिंह, बलविदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सुबेग सिंह, हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, मनदीप सिंह, सुखदेव सिंह, सतपाल सिंह, रछपाल सिंह, वरियाम सिंह, हरजीत सिंह, लाल सिंह, नरिदर सिंह, कुलविदर सिंह व गुरमेल सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी