रेवेन्यू पटवार यूनियन ने की बैठक

रेवन्यू पटवार यूनियन तहसील मलोट की बैठक तहसील परिसर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:20 PM (IST)
रेवेन्यू पटवार यूनियन ने की बैठक
रेवेन्यू पटवार यूनियन ने की बैठक

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): रेवन्यू पटवार यूनियन तहसील मलोट की बैठक तहसील प्रधान गुरप्रीत सिंह की अगुआई में वीरवार को हुई। जिसमें महासचिव हरविदर सिंह, कैशियर कुलदीप कुमार, जिला प्रधान नरिदर कुमार तथा सीनियर उपाध्यक्ष इकबाल सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। बैठक उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जिला प्रधान नरिदर कुमार नीटा दुग्गल ने बताया कि इस बैठक में पटवारियों ने तहसील मलोट के पटवारियों को नायब तहसीलदार जतिदरपाल सिंह मानसिक तौर पर परेशान करने की सख्त शब्दों में निदा की है तथा पंजाब सरकार से मांग की गई है कि उक्त नायब तहसीलदार को तुरंत मलोट से बदला जाए। क्योंकि उक्त अधिकारी कर रवैया पटवारियों प्रति गैर इंसानी तथा न बरतने वाला है। इसके अलावा उप मंडल मजिस्ट्रेट द्वारा गांवों में नेताओं की रिपोर्टों संबंधी जवाबतलबी का नोटिस लेते हुए सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि कोरोना काल में तथा ज्यादा सर्किलों का पटवारियों पर दबाव बहुत ज्यादा है। जिसको आज छोड़ने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना काल के दौरान किसी कोरोना पीड़ित व्यक्तियों के संबंध में किसी किस्म की सहायता की कोई जररूत पड़ती है तो हम अपनी ड्यूटी बखूबी निभाएंगे। लेकिन गांवों में इक्कठ संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं कि जाएगी, सिर्फ गांवों में मनियादी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही संबंधी लिखती तौर पर प्रशासन तथा जिला बाडी को सूचित किया गया है। आगे जैसा भी निर्देश मिलेगा संगठन वैसा ही करेगा। इसके लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है, जैसा निर्देश होगा वैसे ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी