कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग

भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की बैठक अमरजीत सिंह व सरपरस्त रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई तथा विभिन्न मत पास किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:59 PM (IST)
कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग
कृषि विधेयक को वापस लेने की मांग

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : भारतीय किसान यूनियन राजेवाल की बैठक अमरजीत सिंह व सरपरस्त रणजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई तथा विभिन्न मत पास किए गए। बैठक के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए विधेयक के विरोध में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान यूनियन ने मांग की कि इन बिलों को बिना देरी के रद किए जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे बिल पास होने से पंजाब की किसानी खत्म हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में धान की फसल मंडियों में आ रही है। इसकी खरीद को यकीनी बनाया जाए ता जो किसानों को कोई मुश्किल पेश न आए। किसानों ने भाईचारे को अपील करते हुए कहा कि धान की फसल सूखने के बाद ही मंडियों में लेकर आया जाए। इस मौके पर अमरजीत सिंह, भिदर सिंह, अवतार सिंह, गोबिद सिंह, गुरदास सिंह के अलावा अन्य किसान भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी