मनरेगा के तहत बदली जा रही गांवों की तस्वीर : बीडीपीओ

मनरेगा के तहत गांवों की तस्वीर बदली जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:58 PM (IST)
मनरेगा के तहत बदली जा रही गांवों की तस्वीर : बीडीपीओ
मनरेगा के तहत बदली जा रही गांवों की तस्वीर : बीडीपीओ

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

मनरेगा के तहत गांवों की तस्वीर बदली जा रही है। बीडीपीओ कुसुम अग्रवाल ने बताया कि कोविड़ 19 के चलते सरकार की तरफ से गांवों के गरीब लोगों को मनरेगा के तहत कार्यों पर लगाकर उनके जीवन गुजारे के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डीसी एमके अराविद ने कुल 97 पंचायतों में कोविड-19 के दौरान सरकार की हिदायतों के अनुसार गांवों में रजिस्टर्ड की मनरेगा लेबर को रोजगार देने की हर संभव कोशिश की गई। ग्राम पंचायत रहूडियांवाली में मनरेगा के तहत गांव के सरकारी स्कूल को सुंदर बनाने के लिए स्कूल में पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है तथा जरुरतमंद किसानों के सांझे खाले बनाए जा रहे है जिससे की फसल की पैदावार को बढ़ाया जा सके। इस संबंधी गांव के सरपंच मनमोहन, मैंबर तथा ग्राम सेवक जरनैल सिंह का विशेष योगदान रहा। जेई सरबजीत सिंह तथा सरपंच ने बताया कि मनरेगा स्कीम मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी