गुरु नानक कालेज के गणित विभाग ने मैरिट सूची में बनाया स्थान

गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पहला स्थान प्रापत कर कालेज और अध्यापकों का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:00 PM (IST)
गुरु नानक कालेज के गणित विभाग ने मैरिट सूची में बनाया स्थान
गुरु नानक कालेज के गणित विभाग ने मैरिट सूची में बनाया स्थान

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गणित विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पहला स्थान प्रापत कर कालेज और अध्यापकों का नाम रोशन किया। विभाग के मुखी प्रो. सतिदर कौर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से अप्रैल 2021 की तरफ से घोषित किए गए परिणामों की मेरिट सूची में गुरु नानक कालेज मुक्तसर के एमएससी गणित प्रथम सेमेस्टर की छात्रों ने 98 फीसदी अंकों के साथ मेरिट सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया। इनमें अंकिता, प्रियका, राजकरण कौर शामिल है। इसके अलावा एमएससी गणित सेमेस्टर तीसरा में तानियां ने 100 फीसदी अंकों के साथ यूनिवर्सिटी मैरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करके अकादमिक इतिहास रचा।

मनदीप कौर, मुस्कान खुराना, शिखा रानी, गगनीका, हरमनप्रीत कौर, ने 99.8 फीसदी अंकों के साथ मैरिट सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा किया। समाइल ने तीसरे स्थान को 99.6 फीसदी अंकों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया। नेहा मित्तल ने 98.4 फीसदी अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। सुनैना वधवा ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ 11वां स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल डा. तेजिदर कौर ने विभाग के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी। प्रबंधकीय कमेटी के अतिरिक्त सचिव मनजीत सिंह बरकंदी ने कहा कि यूनिवर्सिटी की मेरिट में 11वां स्थान प्राप्त करके विद्यार्थियों ने कालेज के अलावा जिले का नाम रोशन किया।

chat bot
आपका साथी