गुरपर्व पर पांच लड़कियों की शादी करवाई

गांधी नगर स्थित डेरा संत बाबा बग्गू भगत सांझा दरबार में 550वें पावन प्रकाश दिवस पर गुरपर्व महोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 03:50 PM (IST)
गुरपर्व पर पांच लड़कियों की शादी करवाई
गुरपर्व पर पांच लड़कियों की शादी करवाई

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

गांधी नगर स्थित डेरा संत बाबा बग्गू भगत, सांझा दरबार में श्री गुरू नानक देव जी के 550वां पावन प्रकाश दिवस मनाया गया। भगत शम्मी चावला की सरपरस्ती और देख रेख में आयोजित किए इस समागम दौरान बड़ी संख्या में डेरे के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समागम के दौरान विष्णु गिरी वृंदावन वाले ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। प्रसिद्ध सूफी गायक अली ब्रदर्ज ने कवालियां सुनाकर गुरू जी की महिमा का गुणगाण करके संगत को निहाल किया। समारोह समय शब्द भजन गायक बहन माधवी शर्मा यमना नगर वाले ने भी शब्द भजन गायन करके खूब आनंद बांधा। डेरा कमेटी के चीफ आर्गेनाइजर जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया गुरुपर्व की खुशी में पांच जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों की शादियां भी करवाई गईं। अमनदीप कौर की परमजीत सिंह, सरबजीत कौर की अमर सिंह, बलजिदर कौर की गुरप्रीत सिंह, राम कली की वरिदर कुमार और राज रानी की जसवीर सिंह से पूर्ण गुरू मरियादा अनुसार गुरूद्वारा सांझीवाल साहिब में आनंद कार्य करवाए गए। नव विवाहित जोड़े को सहयोगियों द्वारा डबल बैड, गर्म और ठंडे बिस्तरे, अलमारी, चार कुर्सी और मेज, सिलाई मशीन, मेकअप किट, टेबल फैन, डिनर सैट, प्रैस, प्रैशर कुक्कर, प्रांतें, स्वैटर, शाल, लेडीज सूट, जेंट्स सूट, बरतन और घरेलू उपयोग का अन्य समान दिया गया। जोड़ों को स्वामी जी द्वारा अशीर्वाद भी दिया गया।

chat bot
आपका साथी