पराली को सही ढंग से निपटाने के लिए किया जागरूक

डायरेक्टर कृषि और किसान भलाई विभाग ने जागरूकता कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:19 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 10:41 PM (IST)
पराली को सही ढंग से निपटाने के लिए किया जागरूक
पराली को सही ढंग से निपटाने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : डायरेक्टर कृषि और किसान भलाई विभाग पंजाब चंडीगढ़ के अनुसार डा. चरनजीत सिंह कैंथ मुख्य कृषि अधिकारी के नेतृत्व में कृषि और किसान भलाई विभाग ब्लाक मुक्तसर की तरफ से किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. कुलदीप सिंह जोड़ा सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी की तरफ से गई। डा. सुखजिदर सिंह कृषि विकास अधिकारी ने किसानों को नरमे और कपास पर सफेद मक्खी और बीमारियां संबंधित व बासमती की फसल पर न इस्तेमाल करने वाली नौ जहरों के बारे में जानकारी सांझी की। डा. जश्नदीप सिंह बराड़ ने किसानों को धान और बासमती की काश्त, कीड़े मकोड़ों और बीमारियों के हमले से बचाव के लिए जानकारी साझी की गई। सहायक कृषि इंजीनियर अभयजीत सिंह धालीवाल ने किसानों को पराली की संभाल में इस्तेमाल की जानेवाली विभिन्न मशीनों जैसे कि बेलर मशीन, हैप्पीसीडर, सुपरसीडर, जीरोटिल ड्रिल, रोटरी मोल्ड बोल्ड पलोय आदि का प्रयोग संबंधी जानकारी दी। ब्लाक अधिकारी डा. कुलदीप सिंह की तरफ से किसानों को नवीनतम तकनीकों के साथ खेती करने की जरूरत पर जोर दिया व खेती खर्च घटाने के लिए तकनीकी साझा किए। उनकी तरफ से किसानों को अपनी रोजमर्रा की जरुरत अनुसार जहर मुक्त सब्जियां घर में ही पैदा करने की सलाह दी और साथ ही फसलों के लिए अपना घर का बीज पैदा करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर विभाग के अधिकारी व विभिन्न गांवों से आए किसान मौजूद थे। इस मौके पर किसानों ने अधिकारियों को भरोसा दिया कि वे सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।

chat bot
आपका साथी