केस रद कर रोड़ी को रिहा करे सरकार : जंगीर सिंह

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन सीटू की जिला कमेटी की बैठक कामरेड जंगीर सिंह रुपाणा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:19 PM (IST)
केस रद कर रोड़ी को रिहा करे सरकार : जंगीर सिंह
केस रद कर रोड़ी को रिहा करे सरकार : जंगीर सिंह

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन सीटू की जिला कमेटी की बैठक जंगीर सिंह रुपाणा की अध्यक्षता में हुई। जिला कमेटी सचिव मेजर सिंह ने महासिंह रोडी पर झूठे केस बनाकर उनको गिरफ्तार करने की सख्त शब्दों में निदा की है। उन्होंने रोडी पर झूठा केस तुरंत रद कर रिहाई की मांग की है। जिला कमेटी के ज्वाइंट सचिव रुपाणा ने कहा कि आठ जनवरी को देश व्यापी हड़ताल में पूरे जोश से भाग लिया जाएगा। मलकीत सिंह फत्तनवाला ने बताया कि गांव में मनरेगा मजदूरों को दो सालों से किए गए काम के पैसे नहीं मिले, जिसमें अधिकारी व गांव का सरपंच जानबूझ कर मजदूरों की मजदूरी नहीं दे रहे। सुखदेव रुपाणा ने कहा कि गांव में मनरेगा मजदूर काम के लिए भटकने के लिए मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि गांव रुपाणा में बिक रहे नशे के बारे में भी बार बार शिकायत करने पर नशा बेचने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। बलवंत सिंह धींगाना ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को दो साल के काम का कोई पैसा अभी तक नहीं मिला व बार बार दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे है। तहसील सेक्रेटरी तरसेम लाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार देश में 1947 जैसे हालात पैदा कर रही है। नागरिकता संशोधन बिल के जरिए देश को तोड़ने का प्रयास किए जा रहे है। सरकार का लोक मुद्दों की तरफ कोई ध्यान नहीं, देश बेरोजगारी, भूखमरी व महंगाई से जूझ रहा है लेकिन सरकार उनकी कोई सार नहीं ले रहे।

इस मौके पर बोहड़ सिंह, जंगीर सिंह, चमकौर सिंह, छिदा सिंह, इंद्रजीत सिंह व कामरेड तरसेम सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी