सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

लगातार बढ़ रहे सब्जियों के रेटों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:31 PM (IST)
सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट
सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

लगातार बढ़ रहे सब्जियों के रेटों ने रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है इससे गृहणियां काफी परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने तथा बारिश के कारण खराब हुई सब्जियों के कारण सब्जियों के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। सब्जियों के साथ फ्री में मिलने वाला धनिया अब चार सौ रुपये किलो बिक रहा है। सब्जियों के रेट बढ़ने के कारण लोगों की जेबों पर अलग से बोझ बढ़ गया है। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के रेट तथा बारिश के कारण सब्जियां खराब होने के कारण भी रेट बढ़ रहे हैं।

पांच से दस रुपए किलो बिकने वाला आलू अब 45 से 50 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। इसके अलावा प्याज के रेट भी अब काफी बढ़ गए हैं। जिससे की अब प्याज का रेट भी लगातार बढ़ रहा है। प्याज का रेट भी 40 से 45 रुपये किलो हो गया है। महिलाओं का कहना है कि इससे अच्छा तो लॉकडाऊन था जिसे सब्जियों के रेट फिक्स थे। उन्होंने कहा कि सब्जियों के रेट फिक्स किए जाएं ताकि मुनाफा खोर इसका फायदा न उठा सकें।

सब्जियों की रेट लिस्ट सब्जी पहले अब

टमाटर 40 60

लहसुन 80 100

अदरक 70 100

मिर्च 60 100

कद्दू 40 60

बेंगन 20 40

अरबी 20 30

भिडी 30 40

तोरिया 30 40

शिमला 80 100

चिबड़ 40 60

chat bot
आपका साथी