नरमे के कम रेट को लेकर धरना 22 को

भारकीय किसान यूनियन उग्राहा की बैठक गुरु गोबिंद सिंह पार्क में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:12 AM (IST)
नरमे के कम रेट को लेकर धरना 22 को
नरमे के कम रेट को लेकर धरना 22 को

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा की ब्लॉक मुक्तसर तथा गिद्दड़बाहा की बैठक कोटकपूरा रोड स्थित गुरु गोबिद सिंह पार्क में हुई। इस दौरान जिला प्रधान पूर्ण सिंह दोदा, महासचिव गुरभगत सिंह भलाइआना ने पंजाब सरकार तथा केंद्र सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि संसार बैंक तथा विश्व व्यापार संस्था डब्ल्यूटीओ की शर्तों के अनुसार अन्नदाता किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसान नरमे की फसल सीसीआई ने मंडियों में आने से दूरी बनाई हुई है। किसानों के खाते में सीधी अदायगी को लेकर आढ़तियों द्वारा खींचतान चल रही है। इससे किसानों की नरमें की फसल 1000 रुपये तक कम बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। किसान पहले ही कर्जों के कारण आत्महत्याएं कर रहे है। नरमें के कम भाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा के निमंत्रण पर चार जिलों के किसान 22 नवंबर को सीसीआई के दफ्तर बठिडा में रोष धरना दिया जाएगा। किसानों को परेशान करने तथा पराली जलाने पर किसानों पर मामले दर्ज के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा, भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा की तरफ राज्य कमेटियों के निमंत्रण पर 25 नवंबर को डीएसपी पुलिस कप्तान के दफ्तर के सामने रोष धरने दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी