करंट से कैंटर ड्राइवर की मौत

एग्रीकलचर व‌र्क्स से सामान भरकर केंटर बाहर निकाल रहे ड्राइवर से केंटर उपर बिजली की तारों से छू गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 11:48 PM (IST)
करंट से कैंटर ड्राइवर की मौत
करंट से कैंटर ड्राइवर की मौत

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : एग्रीकलचर व‌र्क्स से सामान भरकर केंटर बाहर निकाल रहे ड्राइवर से केंटर उपर बिजली की तारों से छू गया। जिससे केंटर को आग लग गई और जान बचाने के चक्कर में नीचे उतरने लगे ड्राइवर को करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मलोट में एफसीआइ गोदाम के पीछे रहने वाला जसपाल सिंह (55) पुत्र बख्शीस सिंह केंटर पर ड्राइवर के तौर पर काम करता था। वह छापियांवाली रोड स्थित ओंकार एग्रीकल्चर व‌र्क्स से कृषि औजार भरकर राजस्थान लेकर जाता था। मंगलवार दोपहर को वह दुकान से सामान भरकर बाहर केंटर निकाल रहा था। जब वह बाहर निकला तो उपर बिजली की नीचे तारों से उसका केंटर छू गया। जिस कारण करंट आने से केंटर के टायरों को आग लग गई। केंटर के कंडक्टर रामपाल निवासी आधनियां ने बताया कि वह अंदर साबुन से हाथ साफ कर रहा था। बाहर शोर शराबा सुनकर वह जब बाहर आया तो जसपाल सिंह केंटर की विंडो खोलकर बाहर छलांग लगाने की कोशश कर रहा था, लेकिन इस दौरान ही उसे जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया। जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचा गया । थाना सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी