मिमिट कालेज के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को निकाली रोष रैली

इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नालाजी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:48 PM (IST)
मिमिट कालेज के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को निकाली रोष रैली
मिमिट कालेज के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को निकाली रोष रैली

संवाद सूत्र, मलोट (श्री मुक्तसर साहिब) : इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इंफार्मेशन टेक्नालाजी (मिमिट) में कर्मचारियों को वेतन न मिलने को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य विकास गोयल, प्रेम कुमार, अश्वनी बांसल, जतिदर सिंह, कुलवीर सिंह, विकास सिगला, रोहताश मित्तल, रवि कुमार प्रेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, मुकेश मित्तल, अवतार सिंह, हरपाल सिंह, अमित कुमार अदि कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कफी समय से वेतन न मिलने को लेकर उनका घर का गुजारा बहुत ही मुश्किल से चल रहा है। उन्होंने बताया कि वेतन न मिलने को लेकर 22 सितंबर से कलमछोड़ हड़ताल शुरू की हुई है। लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद किसी भी सरकारी प्रतिनिधि या हलका विधायक ने इन कर्मचारियों के पास आ इनकी मुश्किलें सुनी इस लिए कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। वीरवार को कर्मचारियों ने संस्था के गेट से लेकर तिकोनी चौक तक रोष रैली निकाली गई तथा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारियों ने बताया कि दिसंबर 2020 में इसको पांच करोड़ ग्रांट प्रति साल देने का फैसला किया गया था। परंतु अभी तक संस्था को सरकार द्वारा कोई भी ग्रांट नहीं दी गई। उन्होने कहा कि आज इस रोष प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विधायक अजैब सिंह भट्टी खुद उनके पास आए तथा कर्मचारियों के साथ बातचीत करने की कोशिश की तथा विधायक ने कहा कि अपने स्तर पर मुख्यमंत्री के साथ राबता कायम करके ग्रांट मंजूर करवाने की कोशिश कर रहे है जल्द ही ग्रांट जारी हो जाएगी, जिससे कर्मचारियों की परेशानी खत्म हो सके।

chat bot
आपका साथी