गांव थांदेवाला में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, लोगों ने दिया धरना

गांव थांदेवाला में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 04:52 PM (IST)
गांव थांदेवाला में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, लोगों ने दिया धरना
गांव थांदेवाला में बढ़ीं चोरी की घटनाएं, लोगों ने दिया धरना

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : गांव थांदेवाला में चोरी की घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। इन घटनाओं के के खिलाफ लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी सेंटर की इंचार्ज सतविदर कौर और मुख्य अध्यापक नवदीप सिंह सुखी ने बताया कि गांव में छह माह से सात से आठ चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। खासतौर पर सरकारी संस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है। नवदीप सुखी ने कहा कि चोरों ने दो माह पहले सिलेंडर, भट्ठी, गेहूं, चावल आदि सामान चोरी किया था। इसके साथ ही एक सप्ताह पहले भी लगभग 25-30 हजार रुपये का सामान चोरी किया था। पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। वीरवार रात आंगनबाड़ी सेंटर तथा इसी प्राइमरी स्कूल को फिर निशाना बनाया। आंगनबाड़ी वर्करों सतविदर सिंह और अन्य ने बताया कि सेंटर में से 60 किलो सूखा दूध, तीन सिलेंडर, रिकार्ड आदि ले गए। इन सबकी कीमत 30 हजार रुपये के करीब है। स्कूल मुखी अनुसार इस बार पानी की मोटर, स्टील का कचरा पात्र, डीवीआर, ड्रिल मशीन वह भी चोर अपने साथ ले गए। इसके अलावा चोरों ने स्कूल का रिकार्ड भी खराब कर दिया। लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर तथा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से गांव में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर पहुंचे थाना सदर प्रभारी बिशन लाल ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही वह चोरों को काबू लेंगे। चोरी की घटनाओं पर जल्द लगाम लगाई जाएगी। इसके बाद गांव वालों ने धरना समाप्त किया।

chat bot
आपका साथी