बड़ी मात्रा में लाहन और प्रतिबंधित गोलियां बरामद, तीन गिरफ्तार

जिले में बीते बुधवार को तीन लोगों को बड़ी मात्रा में लाहन बरामद।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:25 PM (IST)
बड़ी मात्रा में लाहन और प्रतिबंधित गोलियां बरामद, तीन गिरफ्तार
बड़ी मात्रा में लाहन और प्रतिबंधित गोलियां बरामद, तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : जिले में बीते बुधवार को तीन लोगों को बड़ी मात्रा में लाहन और नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ एक्साइज एवं एनडीपीएस एक्ट के अधीन मुकदमे दर्ज कर लिया गया है। एंटी नारकोटिक सेल के एसआइ गुरलाल सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने गांव मल्लण से इसी गांव के निवासी हरदीप सिंह को 400 प्रतिबंधित गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपित के खिलाफ थाना कोटभाई में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना कबरवाला के एएसआइ बलजिदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव कबरवाला से अमनदीप सिंह निवासी गांव कोलियांवाली को 180 लीटर लाहन के साथ काबू किया। इसी थाने के एएसआइ गुरमीत सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने कबरवाला गांव से ही मुख्तियार सिंह निवासी गांव कोलियांवाली को 150 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना कबरवाला में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

दड़ा-सट्टा लगवाते दो गिरफ्तार जासं, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : पुलिस ने बीते बुधवार को गांव गिद्दड़बाहा में सरेआम दड़ा-सट्टा लगवाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से सट्टे की राशि भी बरामद हुई। उनके खिलाफ थाना गिद्दड़बाहा में केस दर्ज कर लिया गया है। एएसआइ रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गांव गिद्दड़बाहा से इंद्रजीत सिंह निवासी नजदीक हनुमान मंदिर बैंटाबाद को गली नंबर 14 में दड़ा सट्टा लगवाते हुए काबू किया। उसके पास से सट्टे की 850 रुपये की राशि भी बरामद हुई। इसी तरह एएसआइ बलजिदर सिंह की अगुआई में पुलिस पार्टी ने भी गिद्दड़बाहा गांव से वार्ड नंबर 12 बैंटाबाद निवासी सचिन उर्फ बबलू को सट्टा लगवाते गिरफ्तार किया। उसके पास से 1300 रुपये सट्टे की राशि बरामद हुई।

chat bot
आपका साथी