मांगें जल्द न मानीं तो संघर्ष को और तेज करेंगे

टेक्निकल सर्विसेज यूनियन सब डिवीजन बरीवाला और समूह संगठनों के कर्मियों ने पेंशन और मुलाजिमों का वेतन खातों में न डालने के विरोध में रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:18 PM (IST)
मांगें जल्द न मानीं तो संघर्ष को और तेज करेंगे
मांगें जल्द न मानीं तो संघर्ष को और तेज करेंगे

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्त्सर साहिब) : टेक्निकल सर्विसेज यूनियन सब डिवीजन बरीवाला और समूह संगठनों के कर्मियों ने पेंशन और मुलाजिमों का वेतन खातों में न डालने के विरोध में रोष रैली की। रोष रैली को संबोधन करते नेताओं ने कहा कि सरकार और पावरकाम मैनेजमेंट ने पिछले दिनों में सामूहिक छुट्टी पर चल रहे साथियों के साथ समझौता किया। मैनेजमेंट ने इसके अंतर्गत कर्मचारियों का एरियर पूरा ही निगल लिया है। परंतु इस के बाद भी संगठनों के साथ हुए समझौते अनुसार सर्कुलर जारी नहीं किया। बल्कि बदले की भावना के अंतर्गत कर्मचारियों का वेतन और पेंशन खातों में नहीं डाली गई। इस कारण कर्मचरियों में भारी रोष पैदा हो गया है। इसके अंतर्गत नेताओं ने मांग की कि वेतन और पेंशन तुरंत रिलीज की जाए। पे बैंड समेत एरियर का सर्कुलर तुरंत रिलीज किया जाए नहीं तो संघर्ष को ओर तीव्र किया जाएगा। नेताओं ने मांग की कि पटियाला के डिसमिस नेताओं को तुरंत बहाल किया जाए और 33 प्रतिशत कटौती बंद की जाए, मुक्तसर सर्कल के साथियों का समय छह महीने बाद का समय रेगुलर गिना जाए, हर किस्म के कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, मृतक के परिजनों को नौकरियां दी जाएं तथा मीटिग देके मसले हल किए जाए। उन्होंने कहा कि मंत्रियों और विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिए जाएंगे और मांगे हल न करने की सूरत में 15 को प्रदेश स्तरीय धरना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी