अष्टमी रात से शुरू हुआ यज्ञ विजयदशमी को हुआ संपन्न

गांधी नगर में मोहल्लावासियों की ओर से महानवमी व विजयदशमी को हवन यज्ञ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:42 PM (IST)
अष्टमी रात से शुरू हुआ यज्ञ  विजयदशमी को हुआ संपन्न
अष्टमी रात से शुरू हुआ यज्ञ विजयदशमी को हुआ संपन्न

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

गांधी नगर में मोहल्लावासियों की ओर से महानवमी व विजयदशमी को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन करवाया गया। महाअष्टमी की रात शुरू हुआ यह यज्ञ विजयदशमी को सूर्योदय के साथ संपूर्ण हुआ। हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर जीवन सफल बनाया। हवन के उपरांत कंजक पूजन हुआ। इसी के साथ गांधी नगर में नवरात्र को लेकर चल रहा नौ दिवसीय यह धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हो गया। हवन यज्ञ करवाने की रस्म सनातन धर्म प्रचारक पं. पूरन चंद्र जोशी ने अदा की।

पं. जोशी ने हवन यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि हर धार्मिक अनुष्ठान के संपन्न होने पर पूर्णाहुति पर हवन यज्ञ का विधान है। इसलिए किसी भी धार्मिक आयोजन के समापन पर हवन यज्ञ होता है। मंच संचालन कमल जैन ने किया और आए हुए श्रद्धालुओं का आभार जताया।

इस मौके चंडीगढ़ से पीडब्लयूडी के चीफ इंजीनियर राजकुमार, कुलवंत सिंह मोहाली, जगदीश पटवारी-कमलेश रानी फरीदकोट, राजदीप कौर, गुरलीन कौर कुहार(कोटकपूरा), कुलविदर धीर, मिन्नी धीर सपरिवार, प्रवीन कुमार, जगदीप गुंबर-गरिमा, साजिश सिगला मनी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी