श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशो उत्सव को समर्पित नगर कीर्तन सजाया
शहर के श्री गुरु रविदास धामों में उनके 644वें प्रकाश उत्सव मनाया गया।
संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : शहर के श्री गुरु रविदास धामों में उनके 644वें प्रकाश उत्सव पर कार्यक्रम करवाए गए। इसके तहत गोनियाना रोड स्थित श्री गुरु रविदास विकास सभा तथा नौजवान प्रभातफेरी सभा की ओर से शहर में भव्य नगर कीर्तन सजाया गया। पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले गए इस नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी के दर्शनों को संगत उमड़ पड़ी। नगर कीर्तन में श्री गुरु रदिवास जी के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया था। श्रद्धालु भजन-संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। शहर के विभिन्न बाजारों से होता हुआ यह नगर कीर्तन वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ।
उधर, मंदिर में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले गए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में श्री गुरु रविदास जी के दर्शाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस मौके आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह बाम व वरिष्ठ नेता जगदीप सिंह काका बराड़ विशेष तौर पर पहुंचे।
इधर, तिलक नगर स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी ने भी उत्साह के साथ गुरु रविदास जी का जन्म दिवस मनाया। मंदिर में अमृतवाणी पाठ हुआ। इस मौके विधायक कंवरजीत सिंह रोजी बरकंदी विशेष तौर पर पहुंचे। इसी तरह कोटली रोड स्थित मंदिर कमेटी ने भी गुरु रविदास जी का प्रकाशोत्सव मनाया। वहीं जलालाबाद रोड स्थित श्री गुरु रविदास कमेटी ने रोड पर लंगर लगाया। पूरी-सब्जी के लंगर में सेवादार उत्साह के साथ सेवा करते नजर आए। इस दौरान जगह कार्यक्रम भी आयोजित करवाए थे, जिसके चलते लोगों में काफी उत्साह भी दिखाई दे रहा था।