पाबंदियों का पालन करते हुए मनाया गुरु पूर्मिमा दिवस

जलालाबाद रोड स्थित लाला नत्थू राम सिघल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में गुरु पूजा दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:01 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:51 PM (IST)
पाबंदियों का पालन करते हुए मनाया गुरु पूर्मिमा  दिवस
पाबंदियों का पालन करते हुए मनाया गुरु पूर्मिमा दिवस

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

जलालाबाद रोड स्थित लाला नत्थू राम सिघल सर्वहितकारी विद्या मंदिर में रविवार को श्री राम भवन मंदिर कमेटी की ओर से गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बारिश के बावजूद पहुंचकर गुरु चरणों में हाजरी लगवाई। श्रद्धालुओं ने अपने गुरु जी महाराज ब्रह्मलीन स्वामी कल्याणानंद गिरि जी महाराज व पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद जी ज की तस्वीरों को साक्षी मानते हुए गुरु पूजा की। प्रवक्ता रमन जैन ने श्रद्धालुओं को गुरु पूजा का महत्व बताया। कोविड-19 के चलते श्रद्धालुओं की ओर से नियमों का बाखूबी पालन किया जा रहा था। श्रद्धालु कार्यक्रम में गुरु पूजा उपरांत प्रसाद प्राप्त कर लौटते नजर आए, ताकि भीड़ न हो। इस मौके नत्थू राम गोयल, राजू चगती, दीपू कोठारी, साजन, सतीश बांसल, धर्मपाल मित्तल समेत अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी