ग्रंथी व उसके बेटे ने गुरुद्वारा साहिब की गोलक से उड़ाए 17 हजार

गांव बाहमणवाला के गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी व उसके बेट ने निकाले पैसे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:43 PM (IST)
ग्रंथी व उसके बेटे ने गुरुद्वारा साहिब की गोलक से उड़ाए 17 हजार
ग्रंथी व उसके बेटे ने गुरुद्वारा साहिब की गोलक से उड़ाए 17 हजार

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब : गांव बाहमणवाला के गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी व उसके बेटे ने ही गुरुद्वारा की गोलक तोड़कर उसमें इकट्ठे हुए करीब 17 हजार रुपये उड़ा लिए। गोलक से यह चोरी गुरुद्वारा साहिब में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। थाना बरीवाला पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने वाले एक सेवादार की शिकायत पर ग्रंथी और उसके बेटे के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ग्रंथी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि उसका बेटा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

तेजिदर सिंह ने थाना बरीवाला पुलिस को बताया कि वह भी गुरुद्वारा साहिब में सेवक है और अक्सर गुरुद्वारा साहिब जाता रहता है। बीते मंगलवार की रात को उसने देखा कि गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी गुरमीत सिंह तथा उसका बेटा हरजीत सिंह निवासी गांव चक्क गांधा सिंह वाला ने गोलक को तोड़कर उसमें से पैसे निकाले हैं। पैसे निकालने के बाद वे वहां से चले गए, बाप-बेटे ने गोलक से करीब 17 हजार रुपये की चोरी की है। चोरी की यह घटना गुरुद्वारा साहिब में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मामले के तफ्तीशी अधिकारी एएसआइ सुखदेव राम ने बताया कि सेवादार तेजिदर सिंह के बयान और गुरुद्वारा साहिब के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ग्रंथी व उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके ग्रंथी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि उसके बेटे हरजीत की तलाश की जा रही है। उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी