काटे गए मानभत्ते एरियर सहित दिए जाएं

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन ने अधिकारियों का मांगपत्र भेजाष।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:26 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:26 PM (IST)
काटे गए मानभत्ते एरियर सहित दिए जाएं
काटे गए मानभत्ते एरियर सहित दिए जाएं

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन की राज्य प्रधान हरगोबिद कौर सरां के निमंत्रण पर ब्लॉक लंबी तथा मलोट की आंगनबाड़ी वर्करों तथा हेल्पहरों ने जिला प्रधान छिदरपाल कौर थांदेवाला की अगुआई में मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा समाजिक सुरक्षा स्त्री तथा बाल विकास विभाग पंजाब की मंत्री अरुण चौधरी के नाम अधिकारियों को ज्ञापन भेजा।

नेताओं ने मांग की कि अक्टूबर 2018 से वर्करों तथा हेल्परों के मानभत्ते में काटे गए क्रमवार छह सौ तथा तीन सौ एरियर सहित जारी किए जाएं। पोषण अभियान के तहत पांच रुपये वर्कर तथा 250 रुपये हेल्पर, जो अक्टूबर 2018 से लागू है, की अदायगी एरियर सहित की जाए। पीएनएमआइ के अधीन गर्भवती महिलाओं के लिए दी जाती सहायता राशि का फार्म भरने के लिए वर्कर को दो सौ रुपये तथा हेल्पर को सौ रुपये प्रति फार्म जो दिसंबर 2017 से लागू है, एरियर सहित दिए जाएं।

प्री प्राइमरी स्कूलों में दाखिल किए गए तीन से छह साल के बच्चे आंगनबाड़ी केद्रों में वापस भेजे जाएं। पंजाब की वर्करों, हेल्परों को हरियाणा पैटर्न पर मानभत्ता लागू किया जाए। वर्करों, हैल्परों को आईसीडीएस में शामिल किया जाए, पंजाब में वर्करों, हैल्परों की खाली पड़ी असामियों को तुरंत भर्ती की जाए। एनजीओ अधीन कार्य करते आठ ब्लॉकों की वर्करों तथा हैल्परें वापिस आईसीडीएस स्कीम अधीन लाया जाए तथा इनकी वर्दियां, केंद्रों के किराए की अदायगी तुरंत की जाए, आंगनबाड़ी वर्करों को सम्राट फोन मुहैया करवाई जाए। जब तक फोन नहीं दिए जाते, तब तक वर्करों के पास फोनों से संबंधित कोई कार्य ना लिया जाए।

इस मौके पर यूनियन की जिला प्रधान छिदरपाल कौर, किरणजीत कौर, गुरचरण कौर, कर्मजीत कौर, रजिदर कौर, अमरजीत कौर, कर्मजीत कौर, सुखदेव कौर, बलजीत कौर, जगविदर कौर, राजविदर कौर, गुरमीत कौर, शेखू, गुरदीप कौर, बिमला रानी, ओंकार कौर, वीरपाल कौर बीदोवाली, कमलजीत कौर, संदीप कौर तथा गुरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी