मातृभाषा का महत्व बताया

पंजाब यूनिवर्सिटी रुरल सैंटर काऊनी में पंजाब साहित्य तथा सभ्याचार सभा की तरफ से अंतराष्ट्रीय मां बोली दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 04:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 05:59 PM (IST)
मातृभाषा का महत्व बताया
मातृभाषा का महत्व बताया

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

पंजाब यूनिवर्सिटी रूरल सेंटर काऊनी में पंजाब साहित्य तथा सभ्याचार सभा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मां बोली दिवस मनाया गया। सेंटर डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने मातृ भाषा के महत्व की विद्यार्थियों को जानकारी दी। डॉ. गुरजीत सिंह ने विद्यार्थियों को मातृ भाषा की साहित्य, सभ्याचार तथा मनुष्यता के प्रसंग में सार्थकता के बारे में लेक्चर दिया। विद्यार्थियों ने पंजाबी मां बोली से संबंधित रचनाएं सांझी की। इस मौके पर डॉ. रजनीश, डॉ. सुरिदर सिंह, डॉ. मोनिका बांसल, डॉ. कमलेश, सीमा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी