मुक्तसर में कांग्रेस का पूर्ण बहुत, शिअद दूसरे नंबर की पार्टी

नगर कौंसिल के 31 वार्डो के लिए 14 फरवरी को हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को सामने आए ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 11:23 PM (IST)
मुक्तसर में कांग्रेस का पूर्ण बहुत, शिअद दूसरे नंबर की पार्टी
मुक्तसर में कांग्रेस का पूर्ण बहुत, शिअद दूसरे नंबर की पार्टी

रोहित कुमार, श्री मुक्तसर साहिब :

नगर कौंसिल के 31 वार्डो के लिए 14 फरवरी को हुए चुनाव के नतीजे बुधवार को सामने आए। नतीजों के मुताबिक कांग्रेस के 17 और शिअद के 10 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। जबकि, आम आदमी पार्टी के दो, एक भाजपा तथा एक आजाद उम्मीदवार विजयी रहा। वार्ड नंबर एक से कांग्रेस उम्मीदवार सिमरजीत कौर ने 132 मतों से प्रतिद्वंदी से जीत हासिल की।

वार्ड नंबर दो से शिअद उम्मीदवार हरदीप कौर ने 645 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को मात दी। हरदीप कौर नगर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह बेदी की पत्नी हैं। वार्ड तीन से कांग्रेस की हरजीत कौर 543 मतों से विजयी रहीं। हरजीत कौर पूर्व एमसी गुरमीत सिंह जीता की पत्नी हैं।

वार्ड चार से कांग्रेस के उम्मीदवार यादविदर सिंह यादू 826 मतों से विजयी रहे हैं। वार्ड नंबर पांच से 'आप' की इंद्रजीत कौर 144 मतों से शिअद-कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ा। वार्ड छह से कांग्रेस के गुरिदर सिंह बावा कोकी 191 मतों से विजयी रहे। बावा कोकी कौंसिल अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वार्ड सात से शिअद की प्रत्याशी रुपिदर कुमारी 301 मतों से विजयी रहीं। वार्ड नंबर आठ से कांग्रेस के तेजिदर सिंह जिम्मी बराड़ पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे। वार्ड नौ से शिअद की प्रत्याशी बलविदर कौर 109 मतों से चुनाव जीती हैं। वार्ड नंबर दस से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष गुप्ता 56 मतों से चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 11 से शिअद प्रत्याशी रिकू रानी धूड़िया ने 340 मतों से चुनाव में जीत हासिल की।

वार्ड 12 से कांग्रेस के जसविदर सिंह मिटू कंग 928 मतों से तथा वार्ड नंबर 13 से कांग्रेस के ही प्रत्याशी अनमोल ग्रेवाल चहल 352 मतों से चुनाव जीते हैं। जबकि, वार्ड नंबर 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरदीप सिंह ने 78 मतों से चुनाव जीतकर कांग्रेस व शिअद के उम्मीदवार को मात दी। वार्ड 15 से शिअद प्रत्याशी मनजीत कौर ने 99 मतों से जीत हासिल की। मनजीत कौर पूर्व पार्षद परमिदर सिंह पाशा की पत्नी हैं। वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी गुरबिदर कौर ने 112 मतों तथा वार्ड 17 से भी कांग्रेस प्रत्याशी जसप्रीत कौर 500 मतों से चुनाव जीता है। वार्ड 18 से कांग्रेस के गुरप्रीत सिंह ने 118 मतों तो वार्ड 19 से शिअद प्रत्याशी सरोज रानी ने 87 मतों से फतेह हासिल की। वार्ड 20 से आजाद प्रत्याशी विक्रमजीत सिंह ने 132 मतों से चुनाव जीतकर इतिहास बनाया। वार्ड 21 से कांग्रेस प्रत्याशी कुलविदर कौर ने 447 मतों से, वार्ड 22 से भी कांग्रेस प्रत्याशी गुरशरण सिंह ने 953 मतों से, वार्ड 23 से भी कांग्रेस प्रत्याशी कंचन बाला ने 83 मतों से तथा वार्ड 24 से भी कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण कुमार शम्मी तेरिया ने 36 मतों से चुनाव में जीत हासिल की है। शम्मी तेरिया नगर काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। वार्ड 25 से शिअद प्रत्याशी मनदीप कौर 66 मतों से विजयी रहीं।

जबकि, वार्ड 26 से भाजपा के प्रत्याशी सतपाल पठेला ने 365 मतों से यह चुनाव जीता। भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश पठेला गोरा के पिता दिग्गज नेता सतपाल पठेला दो बार कौंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वार्ड 27 से कांग्रेस की प्रत्याशी कशिश 385 मतों से चुनाव में विजयी रहीं। वार्ड 28 से भी कांग्रेस प्रत्याशी हरजिदर कुमार 233 मतों से चुनाव जीते। वार्ड 29 से शिअद के कुलविदर सिंह शौकी ने 537 मतों से चुनाव में जीत हासिल की। वार्ड 30 से भी शिअद प्रत्याशी वंदना शर्मा 36 मतों से विजेता रहीं। वार्ड 31 से भी शिअद के देसा सिंह 224 मतों से चुनाव जीते हैं।

chat bot
आपका साथी