दो सगे भाइयों की ठगी का एक और मामला सामने आया

दो सगे भाइयों द्वारा ठगी के मामले में एक मामला जुड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:17 PM (IST)
दो सगे भाइयों की ठगी का एक और मामला सामने आया
दो सगे भाइयों की ठगी का एक और मामला सामने आया

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

दो सगे भाइयों द्वारा गांव संगूधौन के व्यक्ति से 52 हजार तथा मुक्तसर के व्यक्ति ने 42 हजार रुपये कुल रकम 92 हजार की ठगी मारने मामला दर्ज करवाया था। आरोपित भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया था। पुलिस को शनिवार को एक और अन्य व्यक्ति नजीर मोहम्मद ने भी इन दोनों भाईयों पर ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत थाना सिटी में दर्ज करवाई है।

नजीर ने बताया कि वह मजदूरी करता है। बीते माह वह आरोपितों के पिता मंडी में चाय की रेहड़ी लगाता है उसके पास पीड़ित चाय पीने के लिए आता है। पीड़ित ने आरोपियों के पिता को आधार कार्ड बनवाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसके बेटे आधार कार्ड बनाने का कार्य करते हैं। उसने आरोपित विक्रम तथा सन्नी से संपर्क किया। आरोपितों ने आधार कार्ड बनवाने के नाम पर उसके खाते से करीब साढ़े 35 हजार रुपये अपने खाते में डाल लिए। पीड़ित ने बताया कि जब कुछ दिन बाद उसने अपना खाता चेक किया तो उसमें से रुपये नहीं थे। उसने बैंक से जानकारी मांगी तो उसमें आरोपितों के खाते में ट्रांसर्फर पैसों की डिटेल आ गई। उसने सारी बात पुलिस को बताई। थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा उसे शिकायत दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी