लाटरी के नाम की ठगी

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब) : लाटरी निकालने के बहाने में किश्त भरवाकर ठगी करने के आरोप में थाना बरीवाला पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:35 PM (IST)
लाटरी के नाम की ठगी
लाटरी के नाम की ठगी

संवाद सूत्र, बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब) : लाटरी निकालने के बहाने में किश्त भरवाकर ठगी करने के आरोप में थाना बरीवाला पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी बाकी है। गांव सराएनागा निवासी मनजीत ¨सह उर्फ काका ने बताया कि ब¨ठडा निवासी मंदर ¨सह व उसके साथियों ने तीन वर्ष पहले एक फर्म दशमेश मार्के¨टग ब¨ठडा बनाई थी। जिसके उन्होंने 100 सदस्य बनाए थे। हर सदस्य को 500 रुपये प्रति माह किश्त लेते थे। 20 माह में यह पैसे जाने थे और हर माह ड्रा निकलना था जिसे ड्रा नहीं निकलता उसे समेत बयाज पैसे वापस करने थे। ड्रा में स्कूटरी, एलईडी, सिलाई मशीन आदि निकलते थे। उनके सदस्यों को इनाम भी नहीं निकाला गया और पैसे भी वापस नहीं किए गए। जब उन्होंने पैसे मांगें तो वह आना कानी करने लगे। जिसके पंचायत भी हुई, जिस पर उन्होंने चेक भी दे दिए। लेकिन वह खाते पर लगाने पर पैसे न होने पर बाउंस हो गए। तभी उन्होंने पुलिस के पास शिकायत की। थाना बरीवाला पुलिस ने जांच करने के बाद मंदर ¨सह निवासी दयोन खेड़ा, हाल आबाद ब¨ठडा, जगसीर ¨सह निवासी अमरपुरा बस्ती ब¨ठडा, भोला ¨सह निवासी सिवीया, ब¨ठडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी