दो पक्षों में हुई लड़ाई, चार लोग घायल

गांव भारू में दो पक्षों की आपसी तकरार में चार व्यक्ति जख्मी हो गए। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:01 PM (IST)
दो पक्षों में हुई लड़ाई, चार लोग घायल
दो पक्षों में हुई लड़ाई, चार लोग घायल

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब): गांव भारू में दो पक्षों की आपसी तकरार में चार व्यक्ति जख्मी हो गए। इनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बीरबल सिंह ने बताया कि वह अपने घर से दुकान पर सामान लेने गया था और गली के मोड़ पर खड़े राकेश कुमार को पूछा कि कई दिनों से गली के लिए ईंटें आईं हैं परंतु गली शुरू क्यों नहीं हुई। इस पर गाली गलौज व मारपीट की। इस दौरान दूसरे पक्ष से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि किसी से मारपीट नहीं की है, बल्कि बीरबल सिंह मेरी, मेरे बेटे और बहु जो कि गांव की मौजूदा सरपंच है, से मारपीट की है। गांव की सरपंच कंचन बाला ने बताया कि कुछ व्यक्ति दोपहर के समय अचानक हमारे घर आ गए और हमारे साथ मारपीट की और घर के सामान की भी तोड़फोड़ की। जब इस संबंध में अस्पातल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जशनदीप सिंह के साथ बात की तो उन्होंने बताया कि दोपहर के समय उनके पास चार लोग जख्मी की हालत मे आए ओर उनको अस्पताल में दा़िखल करवाया गया है। एएसआइ इकबाल सिंह ने बताया कि उनको एमएलआर मिली है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयान दर्ज करने उपरांत बनती कार्यवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी