विभिन्न जगहों से 3860 प्रतिबंधित गोलियां, 20 नशीली शीशी व 75500 की ड्रग मनी सहित पांच काबू
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को काबू करके उनसे नशा बरामद किया है।
जागरण टीम, श्री मुक्तसर साहिब :
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चार लोगों को काबू करके उनसे नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली 3860 नशीली गोलियों, 20 नशीली शीशियों तथा 75500 की ड्रग मनी सहित पांच लोगों को काबू किया है। थाना लंबी पुलिस के थानेदार इंद्रजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गुरसेवक सिंह तथा अंकुश उर्फ गबू वासी गांव पंजावा जो कि मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे तो संदेह होने पर रोककर तलाशी ली तो उनके पास से एक हजार नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोलियों सहित काबू किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर लिया। इसके अलावा थाना कोटभाई पुलिस के थानेदार गुरमेज सिंह ने बताया कि उन्होंने बलवीर सिंह उर्फ काला वासी गांव बादिया को काबू करके उससे 1010 गोलियां बरामद की है। इसके अलावा थाना सदर पुलिस के थानेदार भगवान सिंह ने बताया कि उन्होंने गुरदीप सिंह वासी गांव ढिपावाली थाना अरनीवाला जिला फाजिल्का को काबू करके उससे 1250 नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोलियां बरामद की। इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने बलराज सिंह उर्फ राजू वासी आदेश नगर पीपल पंप के सामने कोटकपूरा रोड मुक्तसर को छह सौ नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाली गोलियां, 20 नशीली शीशियां तथा ड्रग मनी 75500 रुपये सहित काबू किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। गौर हो कि इस समय जिले में नशे को खत्म करने के लिए इस समय जिला पुलिस पूरे जोर शोर से लगी हुई है।