किसानों ने रोष प्रदर्शन करके जेलों में बंद किसानों की रिहाई की मांग की

किसानों की तरफ से बुधवार को डीसी दफ्तर के नजदीक स्थित खंडेवाला पार्क में रोष प्रदर्शन करके जेलों में बंद किसानों की रिहाई की मांग की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:49 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:49 PM (IST)
किसानों ने रोष प्रदर्शन करके जेलों में बंद किसानों की रिहाई की मांग की
किसानों ने रोष प्रदर्शन करके जेलों में बंद किसानों की रिहाई की मांग की

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

किसानों की तरफ से बुधवार को डीसी दफ्तर के नजदीक स्थित खंडेवाला पार्क में रोष प्रदर्शन करके जेलों में बंद किसानों की रिहाई की मांग की। इस अवसर पर किसान वक्ताओं ने कहा कि खेती कानूनों को रद्द करवाने तथा समर्थन मूल्य की मांग को लेकर बीते लगभग छह माह से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान किसानों द्वारा दिल्ली के बार्डरों पर भी डेरा डाला गया है। किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए सरकार की तरफ से गलत नीतियां अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों पर झूठे मामले दर्ज करके उनको जेलों में बंद किया जा रहा है। बेकसूर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को जेलों में बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को न मानी तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर निर्मल सिंह, गोबिद पाल सिंह, बलविदर सिंह, जसविदर सिंह, परजीत सिंह, जगदीश सिंह, हरदीप सिंह, राज सिंह, करनैल सिंह, कश्मीर सिंह, भगवान सिंह, राजू संगराना, बलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरगोबिद कौर आदि उ

chat bot
आपका साथी