खाद की पर्ची देकर कृषि विभाग किसानों को गुमराह : किसान नेता

डीएपी खाद न मिलने से पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की अगुआई में किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 09:58 PM (IST)
खाद की पर्ची देकर कृषि विभाग किसानों को गुमराह : किसान नेता
खाद की पर्ची देकर कृषि विभाग किसानों को गुमराह : किसान नेता

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : डीएपी खाद न मिलने से पर किसानों ने भारतीय किसान यूनियन मानसा के नेताओं के नेतृत्व में वीरवार को कृषि विभाग, प्रशासन और दुकनदार खिलाफ नारेबाजी की। इस संबंधी जानकारी देते हुए किसान जसविदर, जगमीत सिंह, बलविदर सिंह, हरी चंद, जगरूप सिंह और भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक कार्यकारी प्रधान सुखमंदर सिंह हुसनर, बलजिदर सिंह खालसा ने बताया कि तीन दिन पहले कृषि विभाग की तरफ से 50 किसानों को मित्तल सेल्ज दुकान की पर्ची मुहैया करवाई थी, जिस पर हर किसान के लिए दो बोरी डीएपी खाद देने का कहा गया था। परंतु तीन दिन बीतने के बावजूद किसानों को डीएपी खाद नहीं मिली। जिसके चलते किसानों को गेहूं की बुआई में देरी हो रही है और इस संबंधी विभाग भी किसानों की कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। किसानों ने रोष जताते कहा कि अगर उनको डीएपी नहीं दी जानी तो उनको सिर्फ पर्ची देकर तबाह क्यों किया गया। जब इस संबंधी दुकानदार पुनीत मित्तल के साथ बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से डीएपी खाद के 150 गट्टे खरीदे गए थे और बीते दिन डीएपी उनके पास पहुंचनी थी, परंतु जब वीरवार को दोपहर तक डीएपी दुकान पर न पहुंची तो उस संबंधी डीलर के साथ बात की। उन्होंने बताया कि डीएपी खाद का 150 बोली गलती के साथ मित्तल पेस्टीसाईड और उतर गया है। विभाग से मांग की कि गलती के कारण उनको किसानों के गुस्सा का शिकार होना पड़ रहा है। इसलिए उनको जल्द डीएपी मुहैया करवाई जाए जिससे वह किसानों को डीएपी दें सकें।

वहीं इस संबंध में कृषि विभाग गिद्दड़बाहा के कृषि अधिकारी बलदेव सिंह ने कहा कि दोनों दुकानों का नाम मित्तल होने के कारण यह गड़बड़ हुई है। जिस करके किसानों को परेशानी हुई है। उन्होंने कहा कि मित्तल पैस्टीसाईड की तरफ से मित्तल एजेंसी के हिस्से डीएपी किसानों को बांट दी गई है। परंतु कल तक डीएपी खाद मित्तल सेल्ज को भेज दी जाएगी जिससे वह किसानों को पर्ची अनुसार डीएपी दें सकें।

chat bot
आपका साथी