किसानों को घरेलू बगीची लगाने के लिए किया जागरूक

जिले के किसानों को घर की बढि़या पौष्टिक व ताजा सब्जी खाने के फायदे गिनाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:29 PM (IST)
किसानों को घरेलू बगीची लगाने के लिए किया जागरूक
किसानों को घरेलू बगीची लगाने के लिए किया जागरूक

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब :

जिले के किसानों को घर की बढि़या पौष्टिक व ताजा सब्जी खाने और बेचने के लिए उत्साहित करने के मंतव्य के साथ बागबानी विभाग के नुमाइंदे की तरफ से सर्द ऋतु की सब्जियों के बीज की किटें मुहैया करवाई गई। इस संबंधी डा. अमनदीप बागबानी विकास अधिकारी गिद्दड़बाहा की तरफ से जानकारी देते बताया गया कि विभाग की तरफ से किसानों को घरेलू बगीची बनाने के लिए उत्साहित करने के लिए गांव गांव जाकर कैंप लगाए जा रहे हैं। इस संबंधी गांव कोटली अबलू में लगाए गए एक कैंप का हवाला देते उन्होंने कहा कि इस कैंप में बागबानी विभाग की तरफ से चलाईं जा रही स्कीमों बारे किसानों को जानकारी दी गई। इस कैंप में कृषि विभाग के अधिकारियों की तरफ से मोहाली के प्रबंधन इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों बारे जानकारी दी गई। डा. करनजीर सिंह प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा की तरफ से धान की खेती में पाबंदी वाले पेस्टीसायडों के बारे में जानकारी दी गई और डा. जोबनप्रीत सिंह कृषि विकास अधिकारी की तरफ से सरकार द्वारा चलाई गई आइ एप खेती संबंधी व खोज फ्री नंबर बारे जानकारी देने के अलावा आए हुए किसानों का धन्यवाद किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर दिए जा रहे प्रशिक्षण को अपनाना चाहिए, जिससे उन्हें फसल का बेहतर लाभ मिल सके।

इस मौके जगतार सिंह बागबानी उप निरीक्षक, बेलदार गुरप्रीत सिंह, कृषि अधिकारी डा. जगतार सिंह, डा. नरिदरपाल सिंह, डा. जगमोहन सिंह, भगत सिंह सब इंस्पेक्टर और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी