ड्रेन की सफाई न होने से किसान चितित

सराएनागा-मड़मल्लू ड्रेन की बीते लंब समय से सफाई न होने के कारण किसान चिंतित है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:48 PM (IST)
ड्रेन की सफाई न होने से किसान चितित
ड्रेन की सफाई न होने से किसान चितित

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सराएनागा-मड़मल्लू ड्रेन की बीते लंब समय से सफाई न होने के कारण गांव सराएनागा, मराड़कलां तथा बरीवाला क्षेत्र के किसान परेशान है। बारिशों के दिनों में पानी की निकासी प्रबंध सही न होने से हजारों एकड़ फसल का नुकसान हो जाता है।

ड्रेन में लंबे समय से सफाई न होने के कारण इसमें घास-फूस उग जाता है तथा बारिश के पानी में गंदगी के कारण पानी की सही निकासी ना होने के कारण सेमनाला ओवरफ्लो हो जाता है। सेमनाले के किनारे के खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती है। किसान शिवराज सिंह, हरमीत सिंह, अंग्रेज सिंह, मोदन सिंह, मलकीत सिंह, ने बताया कि इन गांवों के क्षेत्र में बारिशों के पानी का निकास इस ड्रैन से होता है। इसलिए अगर अब मुकम्मल सफाई ना हुई तो बारिश से नुकसान होने का खतरा है।

ड्रेन विभाग फरीदकोट के कार्यकारी इंजीनियर रुपिदर सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से एस्टीमेंट बनाकर भेज दिए गए है तथा जल्द ही इनके टैंडर लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि टैंडरों की देरी का कारण लॉकडाऊन है। लेकिन अब जल्द ही टेंडर लगाकर सेम नालों की सफाई करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी