पाठी सिहों को दी राशन की किटें

सरबत दा भला संस्था की तरफ से लगातार जरुरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:52 PM (IST)
पाठी सिहों को दी राशन की किटें
पाठी सिहों को दी राशन की किटें

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सरबत दा भला संस्था की तरफ से लगातार जरुरतमंद लोगों की सहायता की जा रही है। संस्था की तरफ से लैब, स्कूलों में आर ओ सिस्टम, विधवा महिलाओं तथा दिव्यांग लोगों की सहायता आदि कार्य लगातार किए जा रहे है। मुक्तसर इकाई की तरफ से सितंबर माह के दौरान पांच सौ परिवारों को दिए जाने वाले राशन के तहत पाठी सिघों को गुरु गोबिद सिंह स्ट्डी सर्कल मुक्तसर में राशन की किटें दी गई।

जिला प्रधान गुरबिदर सिंह बराड़ ने बताया कि मुक्तसर में कोरोना महामारी के बाद मुश्किल के समय में लगभग छह सौ जरुरतमंद परिवारों को मासिक राशन मुहैया करवाया गया।

इस अवसर पर सीनियर मीत प्रधान जसपाल सिंह, एजुकेशन कोआर्डिनेटर हरिदर कौर, मनिदर कौर, गुरचरण सिंह, हरबंस सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी