लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

कोविड-19 से बचाने के लिए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:12 AM (IST)
लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर
लोगों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

कोविड-19 से बचाने के लिए डीसी एमके अराविद कुमार आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा रहबर प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसके अधीन सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों में प्रशासन के सहयोग से मास्क और सैनिटाइजर बांटे गए। टीम के सदस्य और लार्ड बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में कोटली रोड क्षेत्र में मास्क बांटे और लोगों के हाथ सैनिटाइज करवाए गए। इस समय नगर कौसिल के इंस्पैक्टर जगसीर सिंह, धर्मपाल, सतपाल, पार्षद रविदर कटारिया, परमजीत धवन, सोम नाथ, पवन और नरिदर काका आदि मौजूद थे।

ढोसीवाल ने कहा कि रहबर प्रोग्राम में सभी समाज सेवी संस्थाएं पूरी लगन व इमानदारी से कार्य कर रही हैं। उन्होंने लोगों को अपील की है कि कोरोना वायरस के मामूली लक्षण दिखने पर भी तुरंत इसकी जांच करवा कर इलाज शुरू कर देना चाहिए। जितनी जल्द इलाज उतनी जल्द स्वस्थ। ढोसीवाल ने सरकारी हिदायतों का पालन और फिजिकल डिस्टेंसिग का भी ध्यान रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी