रहबर मुहिम के तहत बांटे 300 मास्क

पुलिस तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब द्वारा बिजली वाला खूह के पास 300 मास्क बांटे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:24 PM (IST)
रहबर मुहिम के तहत बांटे 300 मास्क
रहबर मुहिम के तहत बांटे 300 मास्क

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब

पुलिस तथा मुक्तिसर वेलफेयर क्लब द्वारा बिजली वाला खूह के पास 300 लोगों को मास्क बांटकर कोरोना से बचाने जिए भी जागरुक किया गया। थाना सिटी के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए सावधनियां बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना अति जरुरी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही रहबर मुहिम के तहत क्लब द्वारा जगह-जगह पर राहगीरों को मास्क बांटे जा रहे हैं तथा कोरोना वायरस के बचाव लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा भी जगह जगह पर सेमिनार लगाकर लोगों को इस बीमारी के बचाव लिए जानकारी दी जा रही है।

इस मौके पर केशव धूडियां, प्रिस कुमार, अमनदीप सिंह, मुनीष कुमार, लवप्रीत सिंह, राज कुमार के अलावा पुलिस कर्मचारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी