विकास मिशन ने जिला प्रशासन को पंजाब सरकार के नाम का मांगपत्र सौंपा

केंद्र सरकार द्वारा जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के नाम पुरानी पहचान समाप्म करने का लगाया आरोप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:00 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:46 PM (IST)
विकास मिशन ने जिला प्रशासन को पंजाब सरकार के नाम का मांगपत्र सौंपा
विकास मिशन ने जिला प्रशासन को पंजाब सरकार के नाम का मांगपत्र सौंपा

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : केंद्र सरकार द्वारा जलियांवाला बाग के नवीनीकरण के नाम पर प्राचीन आभा को खत्म कर दी गई है। शहीद ऊधम सिंह का बुत भी गैर रिवायती और गैर प्रचलित तरीके से स्थापित किया गया है। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाजसेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने सरकार की इस कार्यवाही की पुरजोर शब्दों में निदा की है। मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल के अनुसार संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सरकार को जिला प्रशासन द्वारा मांग पत्र भेजा है। प्रतिनिधिमंडल की प्रधानगी मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला, निरंजन सिंह रखड़ा, इंज. अशोक कुमार भारती, डा. सुरिदर गिरधर और मुकेश कुमार बरीवाला आदि शामिल थे। यह मांग पत्र एडीसी राजदीप कौर बराड़ को दिया गया। मांग पत्र अनुसार जलियांवाला बाग की प्राचीन दिख फिर से कायम करने और अमर शहीद ऊधम सिंह का रिवायती प्रचलित हाथ में पिस्तौल पकड़ने वाला बुत स्थापित करने का मांग की है। एडीसी ने मांगपत्र पंजाब सरकार को भेजने का भरोसा दिया।

chat bot
आपका साथी