डेंगू विरोधी गतिविधियों के कारण मरीजों में आई कमी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि जिले में डेंगू की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:12 PM (IST)
डेंगू विरोधी गतिविधियों के कारण मरीजों में आई कमी: सिविल सर्जन
डेंगू विरोधी गतिविधियों के कारण मरीजों में आई कमी: सिविल सर्जन

संवाद सूत्र, श्री मुक्तसर साहिब : सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने बताया कि जिले में डेंगू की बीमारी को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें शहर के विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाना, बैनरों, पोस्टरों और पंफलेट्स के जरिए लोगों को जागरूक करना, डेंगू का लारवा खत्म करने के लिए स्प्रे करना और सेहत विभाग द्वारा गठित टीम की तरफ से घर घर में जागरूकता फैलाना और लारवा मिलने पर चालान काटना आदि शामिल हैं। सर्जन ने बताया कि सेहत विभाग की तरफ से लगातार डेंगू विरोधी गतिविधियों करके डेंगू मामलों में काफी कमी आई है। पंजाब की तरफ से हर शुक्रवार को ड्राईडे घोषित किया हुआ है। उन्होंने बताया कि डेंगू का मच्छर एक हफ्ते से खड़े साफ पानी में पनपता है। इसलिए सेहत विभाग की तरफ से इसके सर्कल को तोड़ने के लिए हफ्ते के हर शुक्रवार को पानी ठहरने के सभी स्त्रोतों को एक बार साफ करके दोबारा भरने की अपील है। हर हफ्ते कूलर, गमले फ्रिज की ट्रे, मनी प्लांट बर्तन, कबाड़, टायर्स, पशुओं के लिए रखे पानी के बर्तन और और पानी ठहरने के स्त्रोतों में संचित हुए पानी का निपटारा करना चाहिए। सर्जन ने समूह विभागों और अधिकारियो, कर्मचारियों और आम लोगों से अपील कि डेंगू को कंट्रोल करने के लिए सेहत विभाग का सहयोग दें। उन्होंने सेहत विभाग के अधिकारियों को भी हिदायत की कि डेंगू को कंट्रोल करने के लिए गतिविधियों में तेजी लाई जाए और अधिक से अधिक टीमें बनाकर घर घर जाकर सर्वे करके लारवा ढूंढा जाए। हेल्थ इंस्पेक्टर लाल चंद, भगवान दास ने कहा कि यदि बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, घबराहट होने पर नजदीक के सेहत केंद्र में जाकर सेहत की जांच करवानी चाहिए। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट और इलाज मुफ्त किया जाता है। डेंगू होने की सूरत में माहिर डाक्टर के साथ संपर्क करके उनकी हिदायतों का पालन करें। अधिक से अधिक तरल पदार्थ लिए जाएं, संतुलित भोजन लिया जाए और आराम किया जाए। इस मौके पर विनोद खुराना, रवि कुमार व संदीप कुमार आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी