विधायक वड़िंग के घर के सामने मजदूर जत्थेबंदियों का प्रदर्शन

श्री मुक्तसर साहिब मजदूर जत्थेबंदियों के सदस्य पहले से घोषित प्रोग्राम के तहत वीरवार सुबह से डीसी दफ्तर के समक्ष खंडेवाला पार्क में एकत्रित होना शुरू हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:51 PM (IST)
विधायक वड़िंग के घर के सामने मजदूर जत्थेबंदियों का प्रदर्शन
विधायक वड़िंग के घर के सामने मजदूर जत्थेबंदियों का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : मजदूर जत्थेबंदियों के सदस्य पहले से घोषित प्रोग्राम के तहत वीरवार सुबह से डीसी दफ्तर के समक्ष खंडेवाला पार्क में एकत्रित होना शुरू हो गए। इसके बाद मजदूर जत्थेबंदियों द्वारा विधायक राजा वडिं़ग के घर की तरफ कूच किया गया। विधायक के घर के सामने पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया गया। पंजाब खेत मजदूर यूनियन, देहाती मजदूर सभा तथा गांव मजदूर यूनियन के नेताओं जगजीत सिंह जस्सेआना, तरसेम सिंह खंडेहलाल, हरजीत सिंह मदरसा, गुरजंट सिंह, लखवंत सिंह ने सरकार की गलत नीतियों पर प्रकाश डाला। नेताओं ने सरकार से मांग की कि खेती कानूनों को तुरंत रद किया जाए, बुढापा पेंशन, समूह मजदूरों के कर्ज तुरंत माफ किए जाएं, दिव्यांग तथा आश्रितों की पेंशनों में बढ़ोतरी की जाए, मजदूरों के बिजली बिलों को माफ किया जाए, राशन के डिपुओं पर सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाया। काला खूनन खुर्द, काका खूंडेहलाल, बेअंत सिंह, जसविदर सिंह, बाज सिंह, राजा खूनन खुर्द ने कहा कि केंद्र सरकार तथा पंजाब सरकार की मजदूरों से की वादाखिलाफी के खिलाफ नौ से 11 अगस्त को सीएम शहर पटियाला में मजदूर धरने में परिवार सहित शामिल होंगे। गांवों में वोट मांगने के लिए आने पर राजनीतिक लोगों का विरोध करेंगे। इस दौरान मजदूर नेताओं ने मांगों संबंधी ज्ञापन विधायक के पीए को सौंपा। जिन्होंने आश्वासन दिया कि वह उनके ज्ञापन को विधायक तक पहुंचाकर, उनकी मांगों संबंधी जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी