सेम प्रभावित इलाकों में करवाए कार्य का नहीं मिला बकाया

सेम प्रभावित इलाकों ब्लॉक मलोट अबोहर लंबी तथा मुक्तसर में कार्य करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:24 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 05:47 PM (IST)
सेम प्रभावित इलाकों में करवाए कार्य का नहीं मिला बकाया
सेम प्रभावित इलाकों में करवाए कार्य का नहीं मिला बकाया

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब

सेम प्रभावित इलाकों ब्लॉक मलोट, अबोहर, लंबी तथा मुक्तसर में व‌र्ल्ड बैक के प्रोजेक्ट के तहत करवाए कार्यों की करोड़ों रुपये न मिलने के कारण ठेकेदार परेशान हैं।

मुक्तसर में पंजाब वाटर सप्लाई तथा सेनिटेशन ठेकेदार एसोसिएशन की बैठक जलंधर सिंह की प्रधानगी में हुई। बैठक में बठिडा, फरीदकोट तथा मुक्तसर सर्किल के ठेकेदारों ने भाग लिया। एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा सेम प्रभावित इलाकों के ब्लॉक मलोट, अबोहर, लंबी तथा मुक्तसर के इलाके में वल्ड बैक प्रोजेक्ट के अधीन कार्य करवाए गए है जिसको काफी समय हो गया है। उन्होंने बताया कि किए गए कार्यों के संबंधित बिल संबंधित डिवीजनों के कार्यकारी इंजीनियर की तरफ से दफ्तरों को तैयार कर भेजे जा चुके हैं जिसमें उनकी करोड़ों रुपये की अदायगी बाकी है। इस संबंधी महकमें के अधिकारियों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठकें की जा चुकी है। महकमें की तरफ से उनकी बकाया अदायगी देने की बजाए उनकी चेकिग की जा रही है। ठेकेदारों ने कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। अदायगी न होने के कारण मजदूरों को पैसे देने में परेशानी हो रही है जिससे की मजदूरों को भी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार एसोसिएशन ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जल्दी ही रहते उनके बकाया रहते पैसों की अदायगी की जाए।

इस मौके पर अशोक कुमार, हरजीत सिंह, दविदरपाल सिंह, दलजीत सिंह, बलजीत सिंह, गुरनाम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी