अकाली दल की सरकार बनने मे दलित व हिदू समाज का अहम योगदान होंगा : बुट्टर

अकाली दल- बसपा गठजोड़ की 2022 में सरकार बनने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा उप मुख्यमंत्री हिदू समाज में बनाने का ऐलान करने पर हिदू भाईचारे में खुशी की लहर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:33 PM (IST)
अकाली दल की सरकार बनने मे दलित व हिदू समाज का अहम योगदान होंगा : बुट्टर
अकाली दल की सरकार बनने मे दलित व हिदू समाज का अहम योगदान होंगा : बुट्टर

संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब) : अकाली दल- बसपा गठजोड़ की 2022 में सरकार बनने पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा उप मुख्यमंत्री हिदू समाज में बनाने का ऐलान करने पर हिदू भाईचारे में खुशी की लहर है। इस शब्दों का प्रगटावा शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान अशोक कुमार बुट्टर ने किया। उन्होंने कहा कि शिअद के सरपरस्त व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा ही हिदू समाज को मान सत्कार दिया है। पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया है कि शिअद-बसपा सरकार आने पर पंजाब के दो उप मुख्यमंत्री होंगे। एक मुख्यमंत्री दलित समाज से दूसरा उप मुख्यमंत्री हिदू समाज से होगा। बुट्टर ने बताया कि 2022 में अकाली दल की सरकार बनने में हिदू समाज व दलित समाज का अहम योगदान होगा। बादल द्वारा लोगों के साथ किए वादे पूरे होंगे तथा हर वर्ग का काम पहल के आधार पर किया जाएगा। इस मौके पर महिदर गोयल, जतिदर बिट्टू, कश्मीरी लाल, दीपक गर्ग, हरविदर सिंह काका, संजीव कुमार बब्बलू प्रधान, वरिदर अग्रवाल, पवन गर्ग, सोनू शर्मा, सुनील धीर, अशोक पप्पू, बलविदर बब्बलू, राजू, मनोज कुमार, हेम राज, लाली बराड़, ग्रोवर जैन, कुलभूषण शर्मा व काला गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी